कांग्रेस की 7 गारंटी
1slide2slide2slide2slide2slide2slide2slide

पंजीकरण करने के लिए आज ही मिस्ड कॉल दें

Phone Number
FAQS
Phone Number
अब तक
10413283
पंजीकरण

कांग्रेस की 7 गारंटी

कांग्रेस की 7 गारंटी

कांग्रेस फिर से
आवाज़ आती है थार, चंबल, अरावली हिल से

यह हर उस राजस्थानी के दिल की आवाज़ है
जिसने प्रदेश को अर्थव्यवस्था में दूसरे स्थान पर जाते देखा है।
जिसके पास कांग्रेस की 7 गारंटियों का लाभ है।
जिसके पास स्वास्थ्य और एफआईआर का अधिकार है।
जिसके पास मेगा जॉब फेयर से रोजगार है।
जहाँ बुजुर्गों, दिव्यागों, महिलाओं और हर जरूरतमंद के पास सामाजिक सुरक्षा है।
जहाँ चार गुना से दस गुना प्रगति की गति की इच्छा है।
जहाँ मिशन 2030 में सबका विज़न और अपेक्षा है।

Follow us on Social Media

FAQ's

राजस्थान के लोगों के पास कांग्रेस को फिर से चुनने के अनगिनत कारण हैं। कांग्रेस ने नई- नई पहल करते हुए न सिर्फ लोगों को लाभ दिया, बल्कि महंगाई से भी राहत दिलाई। हाल में ही राजस्थान में कांग्रेस ने 7 गारंटियों के जरिए लोगों को और अधिक राहत दी है।

गृह लक्ष्मी गारंटी – परिवार की महिला मुखिया को हर साल ₹10,000

जो महिलाएं घर पर रहकर गृहणी की भूमिका निभाती हैं, जो बच्चों की देखभाल करती हैं, पति का ख्याल रखती हैं और घर का चौका-चूल्हा संभालती हैं, कांग्रेस पार्टी इनका सम्मान करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही गृह लक्ष्मी गारंटी देगी।

गोधन गारंटी – हम गौवंशपालकों से गाय का गोबर ₹ 2/किलो खरीदकर उससे जैविक खाद बनाने की योजना देंगे।

फ्री लैपटॉप/टैबलेट गारंटी - सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा।

चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी - जलवायु परिवर्तन की घटनाओं, सूखा, बाढ़, चक्रवात सहित प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से पीड़ित हर परिवार को ₹15 लाख तक का फ्री बीमा दिया जाएगा ।

अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी – हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी

हर मां-बाप चाहतें हैं कि उनके बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले। बहुत से परिवार अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दिलाने चाहते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति इसमें बाधा बनती है। उनकी ये ख्वाहिश इस गारंटी से पूरी होगी, क्योंकि हर विद्यार्थी को अंग्रेजी माध्यम में फ्री शिक्षा दी जाएगी।

₹500 में सिलेंडर गारंटी – ₹500 में सिलेंडर योजना का विस्तार करते हुए 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को भी ये लाभ दिया जाएगा।

ओ.पी.एस गारंटी – सरकारी कर्मचारियों के लिए ओ.पी.एस कानून लाया जाएगा।

ये गारंटियां आपके परिवार के छोटे-बड़े हर सदस्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं।

इन गारंटियों का लाभ उठाने के लिए बस आपको अपने फोन नं. से 8587070707 पर मिस्ड कॉल देना होगा। आपका फोन दो रिंग के बाद खुद ब खुद कट जाएगा। 30 सेकेंड के इंतजार के बाद आपको एक एसएमएस(SMS) प्राप्त होगा।

आपको आपका यूनीक रजिस्ट्रेशन आईडी एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। इस नंबर को संभाल कर रखें। 3 दिसंबर को फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही आपको इन गारंटियों का लाभ मिलना प्रांरभ हो जाएगा।

कांग्रेस पार्टी की स्कीमों की बढ़ोतरी व गारंटियों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए 25 नवंबर को ईवीएम मशीन पर हाथ का बटन दबाएं और एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लाएं।

जो महिलाएं घर पर रहकर गृहणी की भूमिका निभाती हैं, जो बच्चों की देखभाल करती हैं, पति का ख्याल रखती हैं और घर का चौका-चूल्हा संभालती हैं, कांग्रेस पार्टी इनका सम्मान करते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही गृह लक्ष्मी गारंटी देगी। इस योजना में परिवार की महिला मुखिया को हर साल ₹10,000 दिया जाएगा।

अब महिलाओं को अपने खर्चे चलाने के लिए हर बार पति के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। सच, में कांग्रेस की सरकार राजस्थान में महिलाओं का ख्याल रख सशक्तीकरण का असली मतलब को समझाया है।

पहले ही जहां राजस्थान की सरकार कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को प्रति पशु दो पशुओं पर चालीस-चालीस हजार की राशि दे रही थी। अब लाभ का दायरा को और अधिक बढ़ा दिया गया है। गौवंशपालकों से गौवंश का गोबर ₹ 2/किलो खरीदकर उससे जैविक खाद बनाएगी।

माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में रोज सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। पहले से ही छात्रों के लिए कई बेहतरीन योजनाएं चलाई जा रही है। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा।

इसके सहारे वैसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर थे, अब वो भी लैपटॉप/टैबलेट के सहारे अपने कई कार्य आसान कर सकते है। अब उन्हें छोटे-मोटे कामों के लिए साइबर कैफे का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। निश्चित रूप से सरकार का ये कदम और अधिक छात्रों को पढ़ने के लिए आकर्षित करेगा।

राजस्थान की सरकार हर दुःख की घड़ी में प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है। पहले से ही लोगों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख तक की राशि प्रदान प्रदान की जा रही था। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, अब प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति का भरपाई सरकार करेगी। जलवायु परिवर्तन की घटनाओं, सूखा, बाढ़, चक्रवात सहित प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से पीड़ित हर परिवार को ₹15 लाख तक का फ्री बीमा दिया जाएगा।

जी हां! आपने ठीक सुना अब राजस्थान की सरकार हर बच्चे को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा फ्री में देगी।अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी के तहत ये सुविधाएं दी जा रही है। हर मां-बाप चाहते है कि उनके बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले। बहुत से परिवार अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दिलाना चाहते है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति इसमें बाधा बनती है। उनकी ये ख्वाहिश इस गारंटी से पूरी होगी। प्राइवेट स्कूलों में जहां हर साल 50 हजार से लेकर 1 लाख तक में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाती है। वहीं कांग्रेस ने हर बच्चे के लिए इसे अनिवार्य कर अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। अब अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से गरीब के बच्चे भी वंचित नहीं रह पाएगा। आज के दौर में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अत्यंत आवाश्यक व समय की मांग है। उसी को देखते हुए यह कांग्रेस के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार ने एक बढ़िया कदम उठाया है।

भाजपा की केंद्र सरकार ने जहां सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले पेंशन को हटा दिया है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस के द्वारा फिर से उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ओपीएस को बहाल कर दिया है। इतना ही नहीं अब इसको लेकर कांग्रेस विधानसभा में एक कानून लेकर आयेगी ताकि कोई भी सरकारी कर्मचारियों से उनका हक ना छीन पाएँ।